जसीडीह व देवघर स्टेशन में आज रहेगी अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था

चौथी सोमवारी पर रेलवे स्टेशनों पर कांवरियों की भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए डीआरएम चेतनानंद सिंह के निर्देश पर कांवरियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 8:10 PM
an image

संवाददाता,देवघर चौथी सोमवारी पर रेलवे स्टेशनों पर कांवरियों की भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए डीआरएम चेतनानंद सिंह के निर्देश पर कांवरियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. इस संबंध में एसीएम बिप्रेश कुमार ने बताया कि सबसे अधिक भीड़ देवघर तथा जसीडीह में हो रही है. ऐसे में देवघर स्टेशन में पांच टिकट काउंटर का संचालन किया जा रहा है. भीड़ को देखते हुए एक काउंटर बढ़ा दिया गया है. यहां सोमवार को छह काउंटर खोले जायेंगे, ताकि कांवरियों को टिकट लेने में कोई असुविधा नहीं हो. वहीं जसीडीह में 20 काउंटर का संचालन मेले के दौरान किया जा रहा है, जिसमें की 10 काउंटर न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में तथा 10 काउंटर स्टेशन पर हैं. भीड़ को देखते हुए सोमवार को 22 काउंटरों का संचालन होगा. बीएस को भी काउंटर पर टिकट जारी करने के लिए अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं बैद्यनाथधाम में दो तथा बासुकिनाथ में चार काउंटर का संचालन हो रहा है. यहां जगह नहीं होने के कारण काउंटर की संख्या नहीं बढ़ायी गयी है. इधर, सुरक्षा को लेकर आरपीएफ तथा जीआरपी अलर्ट मोड पर होंगे तथा मेडिकल समेत अलग- अगल टीमों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. रेलवे ने सोमवारी को लेकर की विशेष तैयारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version