कोयला ऑफर कम मिलने से अड़खा लीडरों ने प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन, जताया आक्रोश

एसपी माइंस चितरा कोलियरी में काम करने वाले अड़खा लीडरों ने कोयला ऑफर कम मिलने पर आक्रोश जताया है. लीडरों ने पांच घंटे तक लोडिंग कार्य बाधित रखा. वहीं कोलियरी अभिकर्ता के आश्वासन के बाद काम हुआ शुरू.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:27 PM
an image

चितरा . एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत गिरजा (ए) व क्वारी (बी) के अड़खा लीडरों ने गुरुवार को कोयला ऑफर कम दिये पर आक्रोश जताया और कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही उन्होंने सुबह से दोपहर दो बजे तक कोल डंप में रोड सेल तहत होने वालेी कोयले की लोडिंग भी बाधित कर दी, जिससे एक भी ट्रक कोल डंप में प्रवेश नहीं कर पाया और लोडिंग कार्य ठप रहा. वहीं दोपहर दो बजे के बाद कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी के आश्वासन के बाद फिर से कोयले की लोडिंग शुरू हुई. इससे पहले कोलियरी अभिकर्ता ने गिरजा लोडिंग कार्यालय में अड़खा लीडरों के साथ वार्ता की थी जो विफल रही. लेकिन बाद में काम शुरू हो गया. इस संबंध में अड़खा लीडर जुगनू यादव, पंकज राय, प्रकाश यादव, जयराम रजक, काजल अड्डी, सुकुमार मंडल समेत अन्य ने कहा कि गिरजा ए व क्वारी बी को मिलाकर थ्री ग्रेड कोयला के लिए मात्र 10 हजार टन काे कोयले का ऑफर दिया गया है, जो हमलोगो के लिए पर्याप्त नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों कोल डंप के अड़खा लीडरों में ट्रकों में लोडिंग कराने को लेकर खींचतान की स्थिति बनी रहेगी. इससे आपसी विवाद बढ़ सकता है. इस संबंध में कोलियरी के खनन अभिकर्ता ने कहा कि यहां जमीन की समस्या है. समस्या खत्म होने पर ऑफर बढ़ाया जायेगा. कहा कि वर्तमान कोयला ऑफर समाप्ति तक दोनों ही कोल डंप के अड़खा लीडर आपसी सहमति बनाते हुए समान रूप से ट्रकों में कोयला लोडिंग कराने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version