मधुपुर. नगर परिषद प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस के साथ शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस क्रम में गांधी चौक, स्टेशन रोड, पटेल रोड, राम चंद्र हटिया बाजार रोड से अतिक्रमित दुकानदारों को सड़क से हटाया. साथ ही कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया. अभियान के दौरान गांधी चौक में लगाये गये अवैध रूप से ठेका दुकानदारों इधर-उधर ठेला लेकर भागने लगे. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाये जाने की सूचना पूर्व में ही गांधी चौक के ठेला दुकानदारों को मिल गया था. जिसके कारण अधिकतर ठेला वाले प्रशासन के पहुंचने से पहले ही अपने दुकानों को हटा लिया था. बचे हुए फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन ने गांधी चौक से पुरी तरह हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया. अतिक्रमण हटाने के बाद जैसे ही टीम वापस लौटी. फिर आधे घंटे के अंदर दो दर्जन से अधिक ठेला गांधी चौक पर लगाकर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया. बताया जाता है कि प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया. हालांकि स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं हो पाया. कई लोगों ने नप के ही एक-दो कर्मी पर ठेला दुकानदारों को संरक्षण देकर दुकान लगवाने व अतिक्रमण कराने का आरोप बार-बार लगाया. बताते चले कि शहर के एसआर डालमिया रोड, रामचंद्र बाजार हटिया, सरदार पटेल रोड, गांधी चोक स्टेशन रोड, थाना रोड, हाजी गली में अतिक्रमण एक स्थायी समस्या बन गयी है. इसके कारण प्रत्येक दिन सड़कों पर जाम लग रहा है. रोज जाम लगने से राहगीर परेशान हो रहे हैं. इन सड़कों से गुजरने के लिए स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अनुमंडल प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था सुधार के लिए वन-वे का नियम बनाया गया है. पर वन-वे का आदेश का पालन नहीं हो रहा है. शहर में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने के कारण भी यातायात व्यवस्था अत्यधिक चरमरा गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है