Deoghar news : बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाबा मंदिर प्रशासन ने शुरू की तैयारी
बसंत पंचमी पर हर साल जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर व जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं परिसर से बिना इस्तेमाल वाले काउंटर को हटाने का भी निर्देश दिया गया है.
संवाददाता,देवघर . पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार पंचमी तिथि रविवार, 2 फरवरी को सुबह 9:14 बजे पर प्रारंभ होगी, जबकि समापन सोमवार, 03 फरवरी को सुबह 06:52 बजे होगी. ऐसे में इस साल बसंत पंचमी का पर्व दो फरवरी रविवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक विशाल सागर के निर्देश पर मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने अभी से भीड़ प्रबंधन व अन्य तैयारियों को लेकर समीक्षा प्रारंभ कर दी है. वहीं तैयारियों को लेकर प्राप्त निर्देश के आलोक में सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार हर दिन मंदिर की समीक्षा कर रहे हैं. मंदिर प्रभारी के निर्देश पर भीतरखंड कार्यालय सहित मंदिर परिसर में जहां-तहां रखे इस्तेमाल में नहीं लाये जा रहे काउंटर को हटाने के लिए सूचना प्रेषित करायी जा रही है. इसमें प्रभारी के निर्देश पर ऐस काउंटर को हर हाल में 18 जनवरी तक हटाने का निर्देश दिया गया. उसके बाद मंदिर व जिला प्रशासन के द्वारा इन काउंटरों को जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं नए साल पर रूट लाइन में लगायी गयी बैरिकेंडिंग की व्यवस्था को भी चुस्त रखने और साफ सफाई को लेकर निर्देश दिये गये है. वहीं आने वाले तिलक हरुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन को मौनी अमावस्या से ही अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. परंपरा के अनुसार तिलक हरुओं का मौनी अमावस्या यानी 29 जनवरी को सुबह से बाबा मंदिर पहुंचना शुरू हो जायेगा. जो दो फरवरी तक जारी रहता है. वहीं कूपन का रेट भी बसंत पंचमी को एक हजार रुपये रहेगा. भक्तों की सुविधा को लेकर बिजली पानी आदि की व्यवस्था को हर दिन अपडेट रखने के लिए कहा गया है. *मंदिर परिसर में इस्तेमाल में नहीं लाये जा रहे काउंटर को हटाने का निर्देश *काउंटर 18 जनवरी तक नहीं हटाने पर जब्त करने की होगी कार्रवाई *रुट लाइन की व्यवस्था चुस्त रखने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था ठोस करने का प्लान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है