17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : रामपुर में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर प्रशासन ने बंद कराया काम

मोहनपुर अंचल के पुनसिया मौजा में भी पिछले दिनों दाग नंबर 1339 के 1.54 एकड़ सरकारी भूमि पर सीओ के निर्देशानुसार पुलिस बलों द्वारा काम बंद करा जा चुका है. इस मौके पर सरकारी अमीन अविनाश कुमार सहित अन्य कर्मी थे.

देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित रामपुर मौजा में सोमवार को सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर निर्माण कार्य होने पर सूचना मिलते ही प्रशासन ने काम बंद करा दिया. रामपुर मौजा के जमाबंदी नंबर 16 स्थित प्लॉट नंबर 304 पर निर्माण कार्य चल रहा था, इसकी सूचना मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी को दी गयी. सीओ के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक कामदेव प्रसाद रिखिया थाने की पुलिस बलों के साथ कार्यस्थल पर पहुंचे व काम बंद कराया गया. कामदेव प्रसाद ने बताया कि जमाबंदी नंबर 16 स्थित प्लॉट नंबर 304 की भूमि की सीबीआइ जांच पहले से चल रही है. करीब 10 हजार वर्गफीट भूमि पर निर्माण कार्य की लिखित सूचना स्थानीय रैयतों ने सीओ को दी है, उसके बाद कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट सीओ के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजी जायेगी. साथ ही निर्माण कार्य कराने वालों को चिन्हित किया जायेगा. पुलिस बलों को इस स्थान पर नियमित निगरानी करने का निर्देश सीओ के स्तर से दिया गया है. मोहनपुर अंचल के पुनसिया मौजा में भी पिछले दिनों दाग नंबर 1339 के 1.54 एकड़ सरकारी भूमि पर सीओ के निर्देशानुसार पुलिस बलों द्वारा काम बंद करा जा चुका है. इस मौके पर सरकारी अमीन अविनाश कुमार सहित अन्य कर्मी थे.

बीमार एंबुलेंस पर मरीजों को बचाने की जिम्मेदारी

जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी से मारपीट के घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे 108 एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा. दरअसल, मेंटेनेंस के अभाव में एंबुलेंस जर्जर हाेते जा रहे हैं, जो स्टार्ट तक नहीं होते हैं. ऐसे में कभी की परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Also Read: देवघर : दो दिनों में यातायात पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक वसूला जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें