महाशिवरात्रि को लेकर बाबाधाम में प्रशासनिक तैयारी शुरू, गणेश मंदिर स्थित अन्य मंदिरों से उतरा पंचशूल
jharkhand news: महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर में प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. बाबा मंदिर परिसर के कई मंदिरों से पंचशूल उतारा गया. वहीं, बाबा भोलेनाथ और पार्वती मंदिर से आगामी 27 फरवरी को पंचशूल उतारा गया.
Jharkhand news: देवघर के बाबा नगरी में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार से बाबा मंदिर परिसर स्थित मंदिरों के शिखर से पंचशूल उतारने का काम शुरू हो गया है. वहीं, बाबा भोलेनाथ और पार्वती मंदिर का पंचशूल आगामी 27 फरवरी, 2022 को उतार कर साफ-सफाई की जायेगी. इधर, पंचशूल को स्पर्श करने की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
पंचशूल स्पर्श करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पहले दिन यानी सोमवार को बाबा मंदिर परिसर स्थित भगवान गणेश, मां संध्या और महाकाल भैरव मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारा गया. परंपरा के अनुसार, भंडारी परिवार के शिव शंकर भंडारी और भोला भंडारी के नेतृत्व में 6 टीम के सदस्यों ने इन मंदिरों से पंचशूल उतारा. पंचशूल उतारते ही मंदिर प्रांगण में उसे स्पर्श करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी.
बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर से 27 को उतरेगा पंचशूल
भंडारी परिवार के द्वारा पंचशूल को लेकर सीधे प्रशासनिक भवन लाया गया. यहां भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्पर्श कर आशीर्वाद लिये. इधर, मंगलवार को भी बाबा मंदिर परिसर के कई मंदिरों से पंचशूल उतारा गया. इसमें हनुमान मंदिर, मां सरस्वती मंदिर, मां बगला मंदिर आदि से पंचशूल उतारा गया. इसके बाद सभी पंचशूल की साफ-सफाई होगी. वहीं, बाबा भोलेनाथ और पार्वती मंदिर का पंचशूल आगामी 27 फरवरी को उतार कर साफ-सफाई की जायेगी. वहीं, आगामी 28 फरवरी, 2022 को पंचशूल की विशेष पूजा के बाद सभी मंदिरों में पंचशूल स्थापित कर बाबा और पार्वती का गठबंधन शुरू किया जायेगा. इस दौरान चिंतामणी भंडारी, राजू भंडारी आदि थे.
Also Read: देवघर में महाशिवरात्रि की तैयारी, जलार्पण के लिए एक दिन पहले भी मिलेगा शीघ्र दर्शनम कूपन, जानें कीमत
शिवरात्रि से पहले फाल्गुन मास के अवसर पर 40 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. कतार से लेकर मंदिर में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. वहीं, शीघ्रदर्शनम कूपन लेनेवाले श्रद्धालुओं का भी तांता लगा रहा. सोमवारी पर 4364 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण किया. साथ ही शुभ तिथि होने के कारण एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक और गठबंधन अनुष्ठान करायें.
Posted By: Samir Ranjan.