महान पुरुषों के जीवन से ग्रहण करें आदर्श: प्रधानाचार्य
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में
प्रतिनिधि, बरहरवा नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी. प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद सहित अन्य ने दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच संचालन चिंतामणि गोस्वामी ने किया. प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद ने कहा कि, भारत ऋषि प्रधान, साधु संत, महात्माओं की जन्मस्थली है. इस कारण यहां समय-समय पर महान पुरुषों का अवतरण होता आया है. हम सभी को महान पुरुषों के जीवन आदर्श ग्रहण कर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. मौके पर आचार्य सुरेन महतो, नारायण ,पंचानन, शिव, भास्कर, धनंजय, अभिजीत के साथ साथ दीदी सोनी, कंचन के अलावे भैया बहन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है