Deoghar Airport से दिल्ली और कोलकाता फ्लाइट में टिकटों की एडवांस बुकिंग, मौसम साफ होने का दिख रहा असर

मौसम साफ होने के साथ ही देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली और कोलकाता के विमानों में टिकटों की एडवांस बुकिंग हो रही है. महंगे किराये के बावजूद लोगों काी पहली पसंद हवाई सफर बनी है. वहीं, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्य विमान कंपनियों का भी रुझान बढ़ेगा.

By Samir Ranjan | October 21, 2022 6:45 AM
an image

Jharkhand News: मौसम साफ होने से देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airpot) से दिल्ली और कोलकाता की नियमित फ्लाइट का आवागमन लगातार हो रहा है. फ्लाइट के नियमित होने से देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली और कोलकाता आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. त्योहार में दोनों फ्लाइट की टिकटों की एडवांस बुकिंग की होड़ मची हुई है. डिमांड बढ़ने से टिकटों की दरों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. इन दिनों कोलकाता की फ्लाइट की अप-डाउन सीटें अक्सर फूल हो रही है, जबकि दिल्ली की अप-डाउन फ्लाइट की 85 से 100 प्रतिशत सीटें बुक हो रही है.

फ्लाइट में 80 प्रतिशत सीट बुक

दिल्ली की फ्लाइट में उड़ान से दो दिन पहले तक 80 प्रतिशत सीटें बुक हो जा रही है. दीपावली एवं छठ को लेकर सीटें तेजी से बुक होने की वजह से किराये में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) के अनुसार, देवघर एयरपोर्ट में इस सफल कॉमर्शियल ऑपरेशन से अन्य विमान कंपनियों का तेजी से देवघर एयरपोर्ट से दूसरे शहरों के लिए उड़ान शुरू करने के प्रति रुझान बढ़ेगा. साथ ही यात्रियाें का फ्लो बढ़ने से  कॉमर्शियल के मामले में देवघर एयरपोर्ट एवं शहर में अन्य आर्थिक संभावनाएं बढ़ती जायेगी.

85 से 100 प्रतिशत तक सीटें हो रही बुक

इस संबंध में देवघर एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि मौसम साफ होने से देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता की रेगुलर फ्लाइट का आवागमन लगातार हो रहा है. त्योहारों में फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. दोनों फ्लाइटों की टिकट तेजी से बुक हो रही है. दिल्ली की फ्लाइट 85 से 100 प्रतिशत तक बुक हो रही है. एयरलाइंस कंपनियां भी संतुष्ट है. नाइट लैंडिंग की सुविधा चालू होने के बाद रांची और पटना की फ्लाइट शुरू होगी. तेजी से नाइट लैंडिंग का कार्य हो रहा है.

Exit mobile version