ट्रेन से कटकर अधिवक्ता अनिरुद्ध सिंह की मौत
बैद्यनाथधाम स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग के पास शौचालय के सामने इएमयू ट्रेन से कटकर अधिवक्ता अनिरुद्ध सिंह (70 वर्ष) की मौत हो गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर :
बैद्यनाथधाम स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग के पास शौचालय के सामने इएमयू ट्रेन से कटकर अधिवक्ता अनिरुद्ध सिंह (70 वर्ष) की मौत हो गयी. वे शहर के बेलाबगान मुहल्ला अंतर्गत श्रीकांत रोड, कालीबाड़ी के समीप के रहनेवाले थे. घटना में उनका सिर व धड़ अलग हो गया था. सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर अज्ञात के मौत की सूचना पर पहले बैद्यनाथधाम रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका सिर व धड़ को थाने के समीप लाकर रखा. बाद में परिजनों व करीबियों ने पहुंचकर मृतक की पहचान की. घटना की सूचना पाकर देवघर कोर्ट के कई अधिवक्ता भी बैद्यनाथधाम रेल थाना पहुंचे. मृतक अधिवक्ता मूल रूप से जसीडीह थाना क्षेत्र के गनजोरा केनमनकाठी गांव के रहने वाले थे. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र करण कुमार ने रेल थाना बैद्यनाथधाम को दिये बयान में कहा है कि उसके पिता को कम दिखता था. सुबह करीब 3:45 बजे वे मॉर्निंग वॉक में निकले थे. उन्हें दिखायी नहीं पड़ा और बैद्यनाथधाम स्टेशन की तरफ आ रही ट्रेन की चपेट में आ गये. इससे उनकी मौत हो गयी. इधर, रेल पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3:45 बजे जसीडीह से बैद्यनाथधाम आ रही ट्रेन के आगे उन्होंने जान देने की कोशिश की. यह देख सामने स्थित शौचालय का कर्मी दौड़ा व चालक ने ट्रेन की ब्रेक लगा दी. शौचालय के कर्मी ने उन्हें हटाकर किनारे किया व पुन: वह अपने काम पर चला गया. इसके बाद उक्त ट्रेन की दो बोगी गुजरी ही थी कि पुन: आये और उन्होंने अपना सिर पटरी पर रख दिया. इससे उनका सिर व धड़ अलग हो गया. समाचार लिखे जाने तक रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.हाइलाइट्स-बैद्यनाथधाम रेलवे क्रॉसिंग के पास शौचालय के सामने हुई घटना
-रेल थाने में दिये बयान में पुत्र ने बताया निकले थे मॉर्निंग वॉक में, दिखाई नहीं पड़ा तो आ गये ट्रेन की चपेट मेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है