20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 साल बाद सावन में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, देवघर के हिंदी विद्यापीठ परिसर में बनेगा होल्डिंग प्वाइंट

बाबानगरी में दो साल बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. बाबाधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिंदी विद्यापीठ परिसर में होल्डिंग प्वाइंट बनेगा. साथ ही डीसी ने कई दिशा-निर्देश भी दिये.

Jharkhand news: श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवघर के हिंदी विद्यापीठ परिसर का उपयोग होल्डिंग प्वाइंट के रूप में करने का निर्णय लिया गया है. आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इस परिसर का अधिग्रहण किया जाएगा. साथ ही देवघर परिसदन का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य में जोर देने का निर्देश दिया गया है. ये निर्देश डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में दिया.

देवनगरी आने में श्रद्धालुओं को मिले अच्छी अनुभूति

समीक्षा बैठक में डीसी श्री भजंत्री ने निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ श्रावणी मेले की तैयारी में जुट जाएं, ताकि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था, बाहर से आने वाले चिकित्सकों के रहने को लेकर किये जा रहे कार्यों के अलावा मंदिर में हो रहे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला के दौरान पुलिस आवासन, ओपी निर्माण कार्य के अलावा सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बिठाकर कार्य करें. जिससे श्रावणी मेले में आये हुए सभी श्रद्धालुओं को देवनगरी आने की एक अच्छी अनुभूति प्राप्त हो सके.

कांवरिया पथ पर सभी तैयारियों को तेजी से पूरा करें

डीसी ने कांवरिया पथ में बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, वरुण वर्षा, विद्युत व्यवस्था, सूचना केंद्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की जानेवाली तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के सभी कार्यों में तेजी लाये, ताकि तय समय पर सभी कार्य पूर्ण हो जाए.

Also Read: खनन पट्टा मामले में CM हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को सौंपा जवाब, रघुवर दास ने राज्यपाल से की थी शिकायत

काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे बाबाधाम

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण श्रावणी मेला नहीं लगा था. इसलिए इस बार काफी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें