झारखंड : दाह संस्कार के बाद नहाने गया था तालाब, मिला शव
देवघर के मोहनपुर में एक शख्स गांव की महिला का दाह संस्कार कर नहाने के लिए तालाब गया था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौट पाया. उसके साथ गए ग्रामीणों को लगा कि वह घर चला गया है, लेकिन सुबह तालाब से उसका शव बरामद हुआ.
मोहनपुर (देवघर). मोहनपुर के रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव अंतर्गत टोला कुसुमडीह निवासी कमल मोदी ( 55 वर्ष) का शव पुलिस ने गांव के पटहरा तालाब से बरामद किया है. आशंका जतायी गयी है कि तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को गांव में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी. मृतका के दाह संस्कार में कमल मोदी शामिल हुए थे. दाह संस्कार करने में देर रात हो गयी. इस बीच कई लोग पहले ही घर निकल गये. इस दौरान कमल मोदी अकेले स्नान करने तालाब चले गये.
बताया जाता है कि तालाब में उनका पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गयी. इस दौरान वहां कोई नहीं था, जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका. दूसरी ओर परिजनों को लगा कि वे रात में दाह संस्कार से नहीं लौटे हैं. वहीं, जिसके घर से वे दाह संस्कार करने गये थे, उस घर के लोग यह सोच रहे थे कि कमल अपने घर चले गये. इस क्रम में शनिवार की सुबह गांव के कुछ व्यक्ति तालाब की ओर शौच करने गये, तो तालाब में शव को देखा. इसके बाद उसने गांव में लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और मृतक की पहचान कमल मोदी के रूप में की. उनके शरीर पर दाग के निशान थे.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ सुप्रिया भगत, थाना प्रभारी शुभम कुमार गोप, एसआइ कपिलदेव यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को घर में रखा गया. दरअसल, मृतक का पुत्र दूसरे शहर में मजदूरी का कार्य करता है. उसकी ही प्रतिक्षा हो रही है. पुत्र के आने के बाद रविवार को दाह संस्कार किया जाना है. इधर, मृतक की पत्नी सुदामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. दूसरी ओर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Also Read: धनबाद : गोफ में 20 फीट नीचे समाया युवक, रांची से आयी NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को निकाला