तीन हथियार बंद अज्ञात अपराधी ने घर में घुसकर जेवर लेकर फरार

प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:42 PM

महागामा के बसुआ चौक स्थित श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की गली में बीती रात एक कथित लूटपाट की घटना हुई. मकान मालिक जितेंद्र गुप्ता उर्फ मुन्ना ने बताया कि बीती रात तीन हथियार बंद अज्ञात अपराधी जबरन घर में घुसे और पत्नी प्रिया देवी को हथियार के बल पर धमकाया और कान, नाक का जेवर लेकर फरार हो गया. पीड़ित महिला प्रीति देवी ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान अपराधियों ने उसका गला दबा दिया था, जिससे वह किचन में ही बेहोश हो गयी. घटना में घायल महिला प्रीति देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा परिजन द्वारा पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर छानबीन किया. वहीं घटना को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि घटना लूटपाट का प्रतीत नहीं हो रहा है. अज्ञात अपराधी द्वारा छीने गये कान, नाक का जेवर घर में ही गिरा मिला है. घटना का अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है. इधर घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version