रामपुर में बने पीएम आवास के एफ ब्लॉक में सावन के बाद लाभुकों का होगा गृह प्रवेश
रामपुर पीएम आवास तृतीय घटक के अंतर्गत बने एफ ब्लॉक में सावन के बाद गृह प्रवेश कराने की तैयारी चल रही है. इसके लिए संवेदक को पूर्ण रूप से तैयार रहने को कहा गया.
संवाददाता, देवघररामपुर पीएम आवास तृतीय घटक के अंतर्गत बने एफ ब्लॉक में सावन के बाद गृह प्रवेश कराने की तैयारी चल रही है. इसके लिए संवेदक को पूर्ण रूप से तैयार रहने को कहा गया. शनिवार को पीएम आवास तृतीय घटक योजना के लाभुकों की मीटिंग की गयी. इसमें एफ ब्लॉक के 40 लाभुक शामिल हुए. उनसे 10 जुलाई तक बकाया क़िस्त जमा करने का आग्रह किया गया. इसमें दूसरे ब्लॉक के लाभुक के भी किस्त जमा करने पर उन्हें शिफ्टिंग करके एफ ब्लॉक में प्राथमिकता दी जायेगी. लाभुकों को बताया गया कि समय से लाभुकों की किस्त जमा नहीं होने पर प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस संबंध में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि रामपुर पीएम आवास तृतीय घटक को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया हैृ. इसके लिए जुडको और कांट्रेक्टर को गृह प्रवेश के लिए हर तरह से तैयार करने का निर्देश दिया गया है. सावन के बाद एफ ब्लॉक में गृह प्रवेश कराने की तैयारी है. कार्यक्रम में नगर विकास के पीएमएवाइ के विशेषज्ञ फिरोज आलम, नगर मिशन प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, नगर प्रबंधक अनुज किस्पोट्टा, तकनीकी विशेषज्ञ नवनीत राज व अन्य कर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स – लाभुकों के साथ निगम के सभागार में हुई बैठक -संवेदक को गृह प्रवेश के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है