मकान हटाने का काम शुरू होते ही अपने सामान देख नम हुई आंखें
विवार की अहले सुबह बम-बम बाबा ब्रह्मचारी पथ में ढहे तीन मंजिला मकान के मलबे को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है.
देवघर. रविवार की अहले सुबह बम-बम बाबा ब्रह्मचारी पथ में ढहे तीन मंजिला मकान के मलबे को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. बुधवार को दोपहर जेसीबी लगाकर जैसे ही मलबा हटाना शुरू हुआ, इसमें दबे सामानों की पहचान के लिए मृतक सुनील यादव के भाई अनिल यादव वहां मौजूद रहे. इस दौरान एक-एक सामान को समेटते हुए इसे देख उनकी आंखें नम हो गयीं. इस मलबे में इमारत में रहने वाले तीनों परिवारों का काफी सामान दबा हुआ है, जिसमें खाने पीने से लेकर कपड़े, बच्चों की किताबों से लेकर खेलकूद और घरेलू सामग्री हैं. जैसे-जैसे ही मलबे को हटाया जा रहा था, वैसे-वैसे क्षतिग्रस्त सामानाें को भी बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी थी. लगातार बारिश के कारण काम तेजी से नहीं हो पा रहा था. जानकारी के अनुसार इसे हटाने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है