24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : बाबा परिहस्त की मौत के बाद गिरोह की कमान अब शिबू मिश्रा के पास

पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गोली-बंदूक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. ये लोग शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

देवघर : चर्चित आपराधिक गिरोह के सरगना बाबा परिहस्त की मौत के बाद अब गिरोह के दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले शिवाशीष कश्यप उर्फ शिबू मिश्रा ने गिरोह की कमान संभाल ली है. वह शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इस गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने मंगलवार की रात मंदिर के समीप बैद्यनाथ लेन स्थित परिहस्त गली में गिरोह के पूर्व मुखिया बाबा परिहस्त (मृत) संगठन के एक प्रमुख सदस्य के घर व ठिकाने में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियार, देसी बम, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व गोली के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों में अनुभव खवाड़े, आदित्य कुमार उर्फ विक्कु चौबे, माधव परिहस्त व चंदन झा उर्फ रामू शामिल है. वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने क्या कहा

इस संदर्भ में बुधवार को सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने प्रेस को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए नगर थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक घनश्याम गंझू ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर सूचना का सत्यापन किया. इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. इसके बाद नगर व कुंडा थाना की पुलिस ने बैजनाथ लेन स्थित संगठन के पूर्व मुखिया के घर में छापेमारी की. तब मौके से कुछ बदमाश भागने लगा, जिसमें से पकड़े जाने पर एक युवक ने अपना नाम अनुभव खबाड़े बताया. उसकी पूछताछ व निशानदेही पर बाबा परिहस्त के एक मकान में छापेमारी की गयी, जहां पहले से बैठे आपराधिक योजना बना रहे माधव परिहस्त को पकड़ा. उस कमरे की तलाशी लेने पर छज्जे में छिपा कर रखे एक देसी 12 बोर का बंदूक, एक लाल रंग का छोटे से थैले में छुपा कर रखे छोटे-छोटे हथियार, 7.65 एमएम का 12 जिंदा कारतूस व 2 मिस फायर कारतूस तथा 18 एमएम का .315 बोर का खोखा मिला. तलाशी के क्रम में मिले अवैध कारतूस का वैध कागजात मांगे जाने पर दिखा नहीं सका.

पूछताछ में माधव व अनुभव ने बताया : अब शिबू है मुखिया

पुलिस ने कमरे से मिले अवैध सामान को जब्त कर हिरासत में लिये गये दोनों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि संगठन का मुखिया बाबा परिहस्त की मौत होने के बाद उसका संगठन शिवाशीष कश्यप उर्फ शिबू मिश्रा के द्वारा संचालित हो रहा है. दोनों ने पुलिस को बताया कि साथ चलने पर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके बाद पुलिस टीम ने वरीय पदाधिकारी को जानकारी देते हुए शिवाशीष कश्यप उर्फ शिबू मिश्रा के घर की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की. इस बात की भनक लगते ही शिबू मिश्रा मकान की छत से के रास्ते दूसरे मकान से होते हुए भाग निकला. पुलिस ने चंदन को हिरासत में लिया. उसके घर में तलाशी लेने पर मकान के छत पर रखे एक पॉलिथीन बैग, जिसमें छह सुतली देसी बम जब्त किया.

पुलिस ने उससे मामले के बारे में पूछताछ करने पर वह अपने मित्र आदित्य कुमार उर्फ विक्कू चौबे के घर में अवैध समान होने की जानकारी दी. उसकी सूचना पर पुलिस नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आदित्य कुमार के घर पहुंची. वहां उसके घर में छापेमारी की तो भागने की तैयारी में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर घर के अंदर रखे टीन के बक्से में से प्लास्टिक बैग में छुपा कर रखे गये कुल 20 राउंड के छोटे आग्नेयास्त्र का जिंदा कारतूस बरामद किया. उसमें 9 एमएम की 6 गोली, 7.63 एमएम की चार गोली, 7.62 एमएम की 10 गोली तथा चार देशी पिस्टल की नयी मैगजीन जब्त की. पुलिस ने जब्त सभी गोली व अवैध सामानों की सूची तैयार कर उसे थाना लाया. गिरफ्तार बदमाशों से बारी-बारी से पूछताछ किये जाने पर सभी ने अपराधी संगठन बाबा परिहस्त गिरोह के सक्रिय सदस्य होने की बात कबूली है.

चारों बदमाश अलग-अलग हुए गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश अनुभव खवाड़े को लक्ष्मीपुर चौक स्थित घर से, चंदन झा व माधव परिहस्त को बाबा परिहस्त के ठिकाने से तथा आदित्य कुमार उर्फ विक्कू चौबे को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को 20 राउंड छोटे आग्नेयास्त्र का जिंदा कारतूस, 9 एमएम का 6 गोली, 7.63एमएम का 4 गोली,7.62 एमएम का 10 गोली, चार देसी पिस्टल का नया मैगजीन बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें