मधुपुर. थाना क्षेत्र के पिपरासोल में शिक्षक संजय दास की हत्या के बाद प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार देर रात को मधुपुर थाना परिसर में एसडीओ, एसडीपीओ समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि शिक्षक की हत्या का पुलिस जल्द उद्भेदन करें और अपराधियों को पकड़े. मंत्री हसन ने कहा कि चोरी समेत कई तरह की घटनाएं इलाके में हो रही है. प्रशासन इन मामलों पर सख्ती से लगाम लगावे. उन्होंने कहा कि जनता के भावना का ख्याल रखते हुए पुलिस सक्रिय रहे. साथ ही हत्या के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ यामुन रवि दास, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय समेत बुढ़ैई, करौं, चितरा, मारगोमुंडा, पाथरोल, सारठ, देवीपुर आदि जगहों के थाना प्रभारी मौजूद थे. ———– शिक्षक की हत्या के बाद मंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है