रायशुमारी के बाद भाजपा के बढ़े टिकट के दावेदार, लगा रहे जुगत
11 सितंबर को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा की राज्यभर में रायशुमारी के बाद टिकट के दावेदारों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर विधानसभा क्षेत्र से आधे दर्जन से अधिक नेता टिकट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
अमरनाथ पोद्दार, देवघर : 11 सितंबर को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा की राज्यभर में रायशुमारी के बाद टिकट के दावेदारों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर विधानसभा क्षेत्र से आधे दर्जन से अधिक नेता टिकट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं से संभावित उम्मीदवारों के नाम लेकर उन्हें बंद डिब्बों में डालकर भाजपा की टीम तो आगे बढ़ गयी, लेकिन टिकट के दावेदार अब भी पार्टी के बड़े नेताओं के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं. विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही संताल परगना में भाजपा के शीर्ष नेताओं की गतिविधियां बढ़ गयी है. गृह मंत्री अमित शाह की परिवर्तन यात्रा के दौरान भी भाजपा के कई बड़े नेताओं का दौरा देवघर एयरपोर्ट से लेकर साहिबगंज और गिरिडीह के जमुआ तक हुआ. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जैसे दिग्गज नेताओं के स्वागत और विदाई के अवसर पर कई दावेदारों ने अपने समर्थकों से नारेबाजी करायी. मौके का फायदा उठाकर कुछ दावेदारों ने अपना रिज्यूम भी बड़े नेताओं को सौंपा. यहां तक कि कुछ दावेदारों ने अपनी गाड़ियों की डिक्की में आठ से 10 सेट रिज्यूम और बायोडाटा की फोटोकॉपी रखी हुई है. जैसे ही उनके क्षेत्र में कोई बड़ा नेता दौरा करता है, वे उनसे मिलते ही सबसे पहले अपने दस्तावेज सौंप देते हैं. इसके अलावा, कई दावेदारों ने क्षेत्रीय दौरे शुरू कर दिये हैं और सोशल मीडिया पर अपनी दावेदारी को लेकर सक्रिय हो गये हैं.
देवघर का पेड़ा लेकर टिकट की जुगत :
रांची में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी दावेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है. जो नेता पहले ही अपना रिज्यूम सौंप चुके हैं, वे भी जिले में नेताओं के दौरे पर पुनः रिज्यूम और बायोडाटा देने में जुटे हैं. कई बार तो बड़े नेताओं को यह कहना पड़ रहा है कि बार-बार रिज्यूम देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रत्याशी का चयन केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा. इसके बावजूद दावेदारों के बीच होड़ मची हुई है. हाल ही में देवघर आए केंद्रीय चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा विधायक दल के नेता अमर बाउरी को भी कई दावेदारों ने कुर्ता-पायजामा पहनकर अपना रिज्यूम सौंपा. देवघर, जरमुंडी, मधुपुर और सारठ के दावेदार तो प्रदेश पदाधिकारियों के आवास पर सुबह-सुबह देवघर का प्रसिद्ध पेड़ा लेकर पहुंच रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें. रांची से लेकर दिल्ली तक दावेदार अपने जातिगत समीकरणों और लॉबिंग के जरिये टिकट पाने की कोशिशों में लगे हुए हैं.रायशुमारी में इन संभावित दावेदारों के नाम दिये जाने की संभावना : देवघर विधानसभा :
नारायण दास, विनिता पासवान, केके दास, सुलोचना देवी, बबलू पासवान, संतोष पासवान, अमर पासवान, तूफान महथा, गेंदालाल दास, साहिल कुमार, सावित्री देवी, दशरथ दास व अनिता दास.मधुपुर विधानसभा :
गंगा नारायण सिंह, राज पलिवार, विशाखा सिंह, सचिन रवानी, संजय यादव व पप्पू यादव.सारठ विधानसभा:
रणधीर सिंह, रवींद्रनाथ तिवारी, मनोज चौधरी, संजय मंडल.जरमुंडी विधानसभा :
देवेंद्र कुंवर, रीता चौरसिया, सुनीता सिंह, फुलकुमारी देवी, गौरवकांत, आलमगीर अंसारी, विश्वनाथ राय व चिरंजीव कुमार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है