मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजस रोड से नया बाजार मोहल्ला निवासी राहुल जायसवाल की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना के संबंध में राहुल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक रामजस रोड शिव मंदिर के पास खड़ी कर अपने दोस्त शुभम गुप्ता की बहन की शादी के लिए बर्तन वगैरह सामान खरीदने अग्रसेन भवन के पास गया था. जब वापस लौट कर आया तो बाइक ( जेएच 15 वाई 3664) गायब थी. बाइक में रखा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट भी चोरी हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, तब थाना में आकर लिखित सूचना दी. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है