21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : कृषि मंत्री ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

रेड्डीज मेडिकेयर लैब, देवघर ने लगातार दूसरी बार एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त की है. राष्ट्रीय परीक्षण और कैलिब्रेशन प्रमाणन बोर्ड (एनएबीएल) ने दूसरी बार लगातार रेड्डीज मेडिकेयर लैब को प्रमाण पत्र मिला है.

देवघर : रक्ति पैक्स भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उद्घाटन प्रभारी आदित्य रंजन की देखरेख में किया. मंत्री ने कहा कि केंद्र खुलने से आसपास के किसानों को धान बेचने में आसानी होगी. कहा कि, बाजार किसानों को 1800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचना पड़ रहा था. अब किसानों को 117 रुपये प्रति क्विंटल झारखंड सरकार की ओर से बोनस अलग से दिया जायेगा, जिससे उन्हें प्रति क्विंटल 500 रुपये का फायदा होगा. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक अर्जुन राय,पूर्व मुखिया जयप्रकाश राय,श्रीकांत यादव,कामदेव रावानी, सुबास राय,भोला यादव, सुबोध चंद्र झा,रंजीत यादव,प्रमोद यादव,सुबोध यादव,सिकंदर यादव,रामदेव यादव,श्याम राय, पलटन यादव आदि थे.

रेड्डीज मेडिकेयर लैब को दूसरी बार एनएबीएल से मान्यता

रेड्डीज मेडिकेयर लैब, देवघर ने लगातार दूसरी बार एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त की है. राष्ट्रीय परीक्षण और कैलिब्रेशन प्रमाणन बोर्ड (एनएबीएल) ने दूसरी बार लगातार रेड्डीज मेडिकेयर लैब को प्रमाण पत्र मिला है. भारत में कुल लैब में से केवल दो फीसदी ही एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, इस सूची में रेड्डीज मेडिकेयर लैब भी है. उच्च मानकों व सेवा की गुणवत्ता को लेकर यह प्रमाण पत्र दिया गया है. लैब के मशीन की क्वालिटी तथा कैलिब्रेशन मेंटेनेंस, सैंपल ट्रांसपोर्टिंग के तरीके, मैनपावर के क्वालिफिकेशन, सैंपल प्रोसेसिंग के तरीके, सही रिकाॅर्ड्स रखने के आधार पर एनएबीएल सर्टिफिकेट के लिए अधिकृत घोषित किया गया है.

Also Read: देवघर : अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण पर ली जायेगी कानूनी सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें