कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल पर रहे एम्स के डॉक्टर
शनिवार को एम्स के डॉक्टरों की आहूत हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एम्स में ओपीडी सेवा प्रभावित हुई और कई मरीज बिना इलाज के लौट गये.
प्रतिनिधि, देवीपुर.
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में देवीपुर एम्स के डॉक्टरों में आक्रोश देखा गया. शनिवार को डॉक्टरों की आहूत हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एम्स में ओपीडी सेवा प्रभावित हुई और कई मरीज बिना इलाज के लौट गये. हालांकि, सीनियर कंसल्टेंट्स ने गंभीर मरीजों का इलाज किया और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं. इस घटना के चलते शनिवार को मरीजों की संख्या कम रही. हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मृतका के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा मिले, घटना की निष्पक्ष जांच हो, और दोषियों को सजा दी जाये. उन्होंने सुरक्षा का भरोसा मांगते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है