23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 71 विद्यार्थियों की हुई जांच, ओएसएमएफ मिलने पर कराया जायेगा इलाज

देवघर एम्स की ओर से राजकीयकृत जसीडीह उच्च विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. डॉ कृष्ण शशांका ने कहा कि, सभी विद्यार्थियों के ओएसएमएफ बीमारी की जांच की गयी.

जसीडीह. देवघर एम्स की ओर से राजकीयकृत जसीडीह उच्च विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के निर्देश पर, लगाये गये शिविर में एम्स के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय के 71 विद्यार्थियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की. शिविर में 10 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी बच्चों की जांच की जा रही है. डॉ कृष्ण शशांका ने कहा कि, सभी विद्यार्थियों के ओएसएमएफ बीमारी की जांच की गयी. तंबाकू खाने वाले लोगों को यह बीमारी होती है. सभी के मुंह, नाक व कान की जांच की गयी. यह बीमारी कैंसर का प्रारंभिक लक्षण होता है. लक्षण मिलने पर एम्स में इलाज कर ठीक किया जायेगा. आइसीएमआर की ओर से एम्स के 50 किलोमीटर दूरी अंतर्गत सभी विद्यालयों व काॅलेजों में शिविर लगा कर जांच की जा रही है. तंबाकू के सेवन के कारण मुंह व गले के कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रही है. नियमित जांच कराने से समय पर अगर बीमारी पकड़ में आ जाये तो उसका पूरी तरह से उपचार संभव है. इस मौके पर डॉ सैयद मो अदीम, डॉ सुमिता सिन्हा, विद्यालय की प्रभारी कविता, डॉ अनिता कुमारी, दिवाकर कुमार दास, राकेश कुमार, कुमारी सुलेखा, निर्मल कुमार वर्मा, प्रीति कुमारी, पायल कुमारी मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें