आभा कार्ड योजना से जुड़ेगा देवघर AIIMS, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा

देवघर एम्स के सभी कोड व विभाग का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की साइट को आभा से जोड़ने का काम चल रहा है. अगले 15 दिनों में आभा कार्ड योजना देवघर में लांच कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 12:53 PM
an image

Deoghar News: जनवरी माह से ही देवघर एम्स आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) कार्ड से जुड़ जायेगा. देवघर एम्स के सभी कोड व विभाग का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की साइट को आभा से जोड़ने का काम चल रहा है. अगले 15 दिनों में आभा कार्ड योजना देवघर में लांच कर दिया जायेगा. आभा डिजिटल हेल्थ कार्ड है. केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत इसकी शुरुआत देश के कई एम्स व बड़े सरकारी अस्पताल में की जा चुकी है. इस योजना के तहत उन लोगों को फायदा मिलेगा, जो बीमार रहते हैं और उन्हें डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाना पड़ता है.

क्या-क्या मिलेगी सुविधा

  • आभा कार्ड योजना में मरीज अपने सारे मेडिकल रिकॉर्ड सेव रख सकते हैं. मतलब मरीज कब बीमार हुए, किस डॉक्टर को उन्होंने पहले दिखाया, क्या-क्या टेस्ट करवाएं आदि जानकारियां रहेंगी.

  • 14 अंक वाले आभा आइडी कार्ड को हेल्थ आइडी कार्ड कह सकते हैं. इस कार्ड के जरिये मरीज अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी डिजिटल तौर पर अस्पताल के साथ-साथ बीमा कंपनियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

  • आभा हेल्थ कार्ड अपने यूजर्स को डिजिटली मुफ्त में एक्सेस करने की अनुमति देता है. इस कार्ड के बन जाने से मरीज को इलाज से जुड़े पुराने कागजात को डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

  • 14 अंक वाले आभा आइडी कार्ड को देखकर डॉक्टर यह पता लगा पायेंगे कि आपने कहां-कहां इलाज कराया है और इससे पहले आपको क्या-क्या परेशानियां थीं. आपने क्या दवाइयां खायीं हैं. जिन लोगों ने आभा कार्ड बनवाया है उनको स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ मिलता है.

  • आभा कार्ड मरीज को ऑफ्ट इन और ऑफ्ट आउट की सुविधा भी देता है. कोई भी शख्स आभा कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं.

हर जगह पर रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं

आभा कार्ड बनवाने के बाद इलाज करवाने के लिए हर जगह पर रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरीज को जांच और बीमारी से संबंधित सारी डिटेल्स ऑनलाइन सेव रहती है. डॉक्टर द्वारा किये गये टेस्ट की रिपोर्ट को सालों तक संभालकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ आइडी नंबर से मरीज की हेल्थ हिस्ट्री का पता चल जायेगा. देवघर एम्स को आभा कार्ड से जोड़ने का काम चल रहा है. जनवरी माह में ही आभा कार्ड को लांच कर दिया जायेगा.

– डॉ सौरभ वार्ष्णेय, निदेशक, एम्स, देवघर

Also Read: झारखंड के इस नामी इलाके में आज तक नहीं पहुंची है रेल की सुविधा, नजदीकी रेलवे स्टेशन 45 किमी दूर

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर

Exit mobile version