Deoghar News : मानव मूल्यों की सुरक्षा व देश की रक्षा के लिए वायु सेना से जुड़ें : विंग कमांडर
भारतीय वायु सेना में जिले के युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वायु सेना के अधिकारियों की टीम ने देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व बाजला कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
वरीय संवाददाता, देवघर : भारतीय वायु सेना में जिले के युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वायु सेना के अधिकारियों की टीम ने देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व बाजला कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें विंग कमांडर अरविन्द सिंह रावत के नेतृत्व में बिहार के बिहटा से आये चयन अधिकारी केवी रेड्डी व राजेश कुमार ने छात्रों को जागरूक किया. साथ ही इन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना के अग्निवीरवायु की पंजीकरण प्रक्रिया सात जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट agnipathyayu.cdac.in पर खुली है. इच्छुक छात्र-छात्राएं इस वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. भर्ती में एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. इसकी विशेष जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना की वेबसाइट देख सकते हैं. सेना में बहाली पर चर्चा कर कहा कि इस समय बहाली की दो प्रक्रिया है. अग्निवीर एवं ऑफिसर जिसके कुछ मानक हैं. आप अपनी पढ़ाई के साथ हर मंजिल को पा सकते हैं. यह जो समय है वह काफी मूल्यवान है, जिसका सही तरीके से उपयोग जरूरी है. शिक्षकों की इसमें अहम भूमिका होती है. हाइलाइट्स वायु सेना के अधिकारियों ने कॉलेज छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है