9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से मुंबई व गुवाहाटी के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू

एक जून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा के बाद अब मुंबई व गुहावाटी के लिए हवाई सेवा शुरू करने की पहल शुरू हो गयी है

खुशखबरी. जून के अंतिम सप्ताह में सेवा शुरू करने के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल

देवघर.

देवघर से बेंगलुरु की हवाई सेवा एक जून से रेगुलर शुरू होने के साथ-साथ जून के अंतिम सप्ताह से मुंबई व गुवाहाटी के लिए देवघर एयरपोर्ट से सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है. देवघर से मुंबई के लिए यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट की मांग को देखते हुए देवघर से मुंबई फ्लाइट का प्रस्ताव पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा जा चुका है. वहीं असम व त्रिपुरा इलाके से सत्संग आश्रम आने वाले अनुयायियों की संख्या को देखते हुए भी देवघर से गुवाहाटी सीधी हवाई सेवा का प्रस्ताव भेजा गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली ने देवघर एयरपोर्ट से इन दोनों शहरों के लिए स्लॉट आवंटित करने की विभागीय प्रक्रिया पूरा की जा रही है. दोनों शहरों के लिए इंडिगो के साथ-साथ अन्य एयरलाइंस कंपनियों को भी हवाई सूचना भेजी गयी है. बताया जाता है देवघर एयरपोर्ट इन दोनों शहरों के लिए रात्रि हवाई सेवा शुरू हो सकती है. देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा अब चालू होने से जून अंतिम सप्ताह तक देवघर से मुंबई व गुवाहाटी की हवाई सेवा भी शुरू हो सकती है.

देवघर देश के चारों दिशा से जुड़ने वाला है : देवघर से मुंबई व गुवाहाटी के लिए हवाई सेवा चालू होने से देवघर हवाई मार्ग के जरिये देश के सभी चारों दिशाओं से जुड़ जायेगा. इससे पहले देवघर से उत्तर भारत के लिए दिल्ली, पूर्वी भारत के लिए कोलकाता तक हवाई सेवा है. अब एक जून से दक्षिण भारत के लिए बेंगलुरु व जून अंतिम सप्ताह में पश्चिम भारत के लिए मुंबई व पूर्वोत्तर भारत के गुवाहाटी तक देवघर से हवाई सेवा शुरू होगी.

एक जून से बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 10:20 में टेकऑफ करेगी और दोपहर 12:40 बजे देवघर एयरपोर्ट लैंड करेगी. देवघर एयरपोर्ट से वापस यह फ्लाइट 1:15 बजे टेकऑफ करेगी और 15:40 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. ढाई घंटे का यह सफर होगा. सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को देवघर व बेंगलुरु की उड़ान रहेगी. देवघर सहित संताल परगना इलाके के बड़ी संख्या में छात्र, बिजनेसमैन, मजदूर, कामगार व अन्य प्राइवेट नौकरी वाले लोग मुंबई आना-जाना करते हैं. अभी कनेक्टिंग फ्लाइट से इन यात्रियों को देवघर आने में समय लग रहा है. असम व त्रिपुरा सहित उत्तर पूर्व इलाके से बड़ी संख्या सत्संग आश्रम व बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धलुओं को देवघर आते हैं. मुंबई व गुवाहाटी के लिए देवघर से सीधी फ्लाइट की सुविधा जून अंतिम सप्ताह से चालू होगी. सारी प्रक्रिया अंतिम चरण पर है. जून में शेड्यूल भी जारी हो जायेगा.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें