22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई यात्रा हुआ सस्ता देवघर से दिल्ली की टिकट पर भी दिखेगा असर

इंडिगो की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है.इसलिए कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराए और उसके कम्पोनेंट्स को एडजस्ट करना जारी रखेंगे.

देवघर : एक जनवरी से देशभर में एटीएफ (एविएशन टरबाइन ईंधन) की कीमत में चार फीसदी की कटौती हुई है. इसे देखते हुए इंडिगो एयरलाइन ने फ्लाइट का किराया कम करने का फैसला लिया है. इंडिगो ने गुरुवार से फ्यूल चार्ज वसूली बंद करने की घोषणा की है. एयरलाइन ने इससे पहले एटीएफ की कीमत में उछाल के बाद अक्टूबर 2023 की शुरुआत से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था. जानकारी के अनुसार, एयरलाइन ने चार जनवरी 2024 से इसे हटा दिया है. इस संबंध में इंडिगो प्रबंधन ने बताया कि हाल ही में एटीएफ की कीमतों में कमी के चलते फ्यूल चार्ज (ईंधन शुल्क) वापस लिया गया है.

उड़ानों पर लागू था फ्यूल चार्ज

इंडिगो की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है.इसलिए कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराए और उसके कम्पोनेंट्स को एडजस्ट करना जारी रखेंगे.ईंधन शुल्क एयरलाइन की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू था. निर्णय के बाद से साल के पहले दिन एक जनवरी से देशभर में एटीएफ की कीमतों में चारफीसदी की कटौती हुई है.

फ्लाइट टिकट होंगी सस्ती

माना जा रहा है कि एटीएफ के दाम में कमी से एयरलाइन कंपनियां पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट में राहत देने का ऐलान कर सकती हैं. एटीएफ की लेटेस्ट कीमत पर नजर डालें तो दिल्ली में एटीएफ की कीमत 4,162.5 रुपये या 3.9 प्रतिशत की कटौती के साथ 101,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. एटीएफ यानी जेट ईंधन की कीमतों में यह लगातार तीसरी बार कटौती है. बताया गया की,एटीएफ की कीमत एयरलाइन की ऑपरेशनल कॉस्ट का चालीस प्रतिशत होता है. फ्यूल की कम कीमत वित्तीय दबाव का सामना कर रही घरेलू एयरलाइनों पर बोझ कम करने में मददगार होगी. इसका असर देवघर एयरपोर से उड़ान भरने वाले विमान पर भी होगा. वही यहां से उड़ान भरने वाले एअरबस कितने सस्ते होगी तो इस पर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि यह हेड ऑफिस से तय होता है यात्रियों को ऑनलाइन ही दिखेगा मैं इसके बारे में कुछ आधिकारिक तौर पर बात नहीं सकता, क्योंकि हर दिन रेट अलग-अलग होता है सस्ती होगी यह तय है.

Also Read: देवघर : सदर अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को बाहर महंगे दर पर कराना पड़ रहा अल्ट्रासाउंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें