सारठ के सिकटिया अजय बराज में जलस्तर बढ़ने पर खोले गये पांच गेट, कोलियरी मे उत्पादन हुआ शुरू
सारठ के सिकटिया स्थित अजय बराज का जलस्तर बढ़ने के बाद एहतियातन पांच गेट खोलकर पानी को नदी में छोड़ा गया. फिलहाल जलस्तर नियंत्रण में है. वहीं कोलियरी में भी कामकाज शुरू हुआ.
चितरा. पिछले दो दिनों से हुई बारिश में थाना क्षेत्र के सिकटिया स्थित अजय बराज का जलस्तर काफी बढ़ गया है. मिली जानकारी के अनुसार जलस्तर बढ़ कर 1.20 मीटर तक पहुंच गया, जिसके बाद शुक्रवार की रात को कुल पांच गेट खोले गये और डेढ़ फिट तक गेट को खोलकर पानी नदी में बहाया गया. इधर शनिवार की सुबह 8.30 बजे दो गेट को बंद कर दिया गया और दिनभर तीन गेट को खुला रखा गया. फिलहाल जलस्तर नियंत्रण में है. पानी बहाये जाने के कारण अजय नदी में आया उफान देखता ही बन रहा था. इस संबंध में अजय बराज सिकटिया के जेइ प्रमोद मरांडी और विपुल कुमार ने जानकारी दी. दो दिनों की लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में लबालब पानी भर गया है, जिससे शनिवार की सुबह से सभी किसान अपने अपने खेतों में धान रोपनी करते दिखे. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.
बारिश थमने के बाद कोलियरी में शुरू हुआ उत्पादन
लगातार बारिश के कारण गत शुक्रवार को चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन प्रभावित हो गया था. हालांकि शनिवार बारिश थमने के बाद स्थिति सामान्य हो गया. पूर्व की तरह कोलियरी में उत्खनन कार्य चालू हो गया है. मालूम हो कि बारिश के कारण खदान के होलरोड में काफी फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इधर ग्रेडर मशीन चलाकर कीचड़ को होल रोड से साफ किया गया. इसके बाद होलरोड पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया. इस संबंध में कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि बारिश रुकने के बाद कोलियरी में पूर्व की तरह कामकाज चालू हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है