आजसू पार्टी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, निशिकांत दुबे के पक्ष में वोट करने की अपील की

देवघर के मारगोमुंडा क्षेत्र के कई गांवों में आजसू के केंद्रीय सचिव सह गोड्डा लोकसभा प्रबारी ध्रुव प्रसाद साह ने भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:21 PM

मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र के खिजरियाटांड़, छोटीचरपा, कुशमाहा, नोनीयाद, महजोरी, लहरजोरी समेत अन्य गांवों में बुधवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह गोड्डा लोकसभा प्रभारी ध्रुव प्रसाद साह ने एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में चुनावी प्रचार सह डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामीणों के साथ आगामी एक जून को होनेवाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में एनडीए के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. वहीं समर्थकों के साथ रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी 24 मई को देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन मधुपुर के फुटबॉल मैदान में आगमन हो रहा है. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी की तैयारी को लेकर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन और एनडीए गठबंधन के तमाम पदाधिकारियों से अपील करने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में भाग लेकर सफल बनायें. कहा कि इस बार मोदी की लहर चल रही है. जनता ने मन बना लिया है कि इस बार पुनः मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और निशिकांत दुबे को चौथी बार गोड्डा लोकसभा से सांसद बनाना है. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, पूर्व 20 सूत्री सदस्य मिनाज आलम, विजय वर्मा, सुजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, गोविंद वर्णवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version