जनजागरण पदयात्रा के जरिये आजसू ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कर रही है जागरूक
आजसू की करौं प्रखंड इकाई ने क्षेत्र में जन जागरण पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जिलाध्यक्ष व पार्टी के दूसरे पदाधिकारी शामिल हुए.
करौं . आजसू प्रखंड इकाई के तत्वावधान में जनजागरण पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया. नेताओं ने टेकरा पंचायत, गंजोबारी, पाथरोल, बारा व सिरसा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं जानी. मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने कहा कि पांच साल बाद भी राज्य की जनता ठगा महसूस कर रही है. युवाओं में आक्रोश है, किसानों में क्रोध है, जल, जंगल व जमीन की बात करने वाले मुख्यमंत्री के शासनकाल में मूलवासी एवं आदिवासी की जमीनों की डिजिटल डकैती चल रही है. इस दौरान बताया कि पांच सालों में करौं प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के विकास की गति बहुत धीरे चल रही है. ग्रामीण जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. कितनों को आज तक आवास नहीं मिले हैं, कितनों को राशन कार्ड नहीं मिल रहा है. वहीं कितने गांव में आवागमन के लिए रास्ता ही नहीं बना है. बताया कि टेकरा पंचायत के हेटबिलरिया गांव में सड़क का सिर्फ शिलान्यास किया गया. गंजेवाड़ी पंचायत के केराकुंड के आदिवासी टोला में आज भी आदिवासी महिलाएं को वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं मिली है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन के इसी वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराने व उन्हें जागरूक करने के लिए आजसू पार्टी जनजागरण अभियान चला रही है. मौके पर अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष आनंद तुरी, आशीष यादव, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, धीरू राउत, संतु यादव, दुलार राउत, चंद्र किशोर मंडल, अजय यादव, मधु मंडल, जग्गू यादव, सुरेश मंडल, निशांत कुमार मंडल, राजकुमार मंडल, विकास मंडल, सुफलाल मंडल आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है