करौं . आजसू प्रखंड कमेटी ने बुधवार को हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रखंड व अंचल कार्यालय में अनियमितता, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आजसू नेताओं ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग बीडीओ व सीओ से की और ज्ञापन सौंपा, जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह पर्यवेक्षक देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य शामिल हुए. ज्ञापन में 11 सूत्री मांग-पत्र व जमीन संबंधी दाखिल-खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने व पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्याओं की उचित व आवश्यक कार्रवाई की बात कही गयी. वहीं अबुआ आवास के चयन में पारदर्शिता लाने, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप व अन्य योजनाओं का कियान्वयन व भुगतान यथाशीघ्र करने, छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु जाति, आय व आवासीय प्रमाण-पत्र निर्गत करने की गति बढ़ाने, किसानों को खाद व बीज की आपूर्ति समय पर करने, प्रखंडों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने. प्रखंड अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों व उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता देने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित व निर्बाध रूप से करने, सभी राशन कार्डधारियों को समय पर राशन की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा खराब पड़े सभी चापानलों की मरम्मत कराने की मांग शामिल है. मौके पर प्रखंड महासचिव लालू यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास, प्रखंड सचिव रमाशंकर दास, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनिल झा, जिला प्रवक्ता नवनीत राज, जिला सचिव रविकांत झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है