देवघर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा, इसकी शुरुआत सोमवार को सिविल सर्जन डाॅ जेके चौधरी आरएल सर्राफ स्कूल में करेंगे. इस दौरान स्कूल के बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सिंह आलोक कुमार ने बताया कि जिला में एक साल से 19 साल तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी.
साथ ही छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाने के लिए 20 अक्तूबर को मॉपअप राउंड चलाया जायेगा. जिला में 7,54,884 बच्चों व किशोर-किशोरियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सीएचसी, शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग को एल्बेंडाजोल दवा पहुंचा दी गयी है. उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल दवा बच्चों को खाली पेट में नहीं खाना है. साथ ही किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव होने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना है.
इसके लिए सभी सीएचसी में क्यूआरटी भी बनायी गयी है. यह दवा एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली खिलानी है. वहीं तीन साल से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबा कर खिलाने को कहा गया है.
जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सिंह आलोक कुमार ने बताया कि गलती से भी कोई एल्बेंडाजोल की दो-तीन गोली नहीं खायें. इसका प्रतिकुल प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है. यदि कोई गलती से भी दो-तीन गोली खा ले तो उसे उल्टी हो सकता है या उल्टी जैसा लग सकता है. साथ ही कहा कि यह दवा उक्त दिन स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने ही खिलायेंगे. इसके अलावा इसके लिए क्यूआरटी भी बनायी गयी है.