देवघर : सभी एमओ को हर सप्ताह करेंगे संपन्न कार्डधारी की जांच
सोनारायठाढ़ी भोड़ाजमुवा पंचायत में 15 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को पंचायत मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों ने बैठक की.
देवघर : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने संपन्न होने के बाद भी राशन कार्ड का लेने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है. इस संबंध डीएसओ प्रभाकर मिर्धा ने सभी एमओ को कार्रवाई करने के लिए कहा है. वहीं डीएसओ ने सभी डीलरों को भी कहा है कि डीलर संपन्न लोगों के विरुद्ध एमओ को सूचित करेंगे और सहयोग करेंगे, ताकि संपन्न लोगों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों को योजना का लाभ दिया जा सके.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर चर्चा
देवघर के सोनारायठाढ़ी भोड़ाजमुवा पंचायत में 15 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को पंचायत मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों ने बैठक की. इसमें सभी वार्ड सदस्यों को अपने-अपने वार्ड के लोगों को सूचना देने, कार्यक्रम में आवेदन देने आदि बातों पर चर्चा की गयी. बैठक में पंस सदस्य रफीक अंसारी, उप मुखिया नगमा खातून, पंचायत सचिव भूषण मंडल, रोजगार सेवक मुहम्मद युसूफ, वार्ड सदस्य मकसूद अंसारी, सिराज आंसरी, गुलाम आंसरी, सद्दाम आंसरी, भूषण मंडल, परमानंद मिश्र आदि थे.
Also Read: देवघर : ब्रेन मलेरिया प्रभावित सारठ में 25 ग्रामीणों की हुई जांच, एक मिला गंभीर