सरकारी अस्पतालों में भर्ती सभी संभावित मरीजों की होगी टीबी की जांच
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में भर्ती संभावित मरीजों में टीबी की जांच करने का निर्णय लिया गया है.
संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में भर्ती संभावित मरीजों में टीबी की जांच करने का निर्णय लिया गया है. भारत सरकार के राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अनुरूप सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी में भर्ती संभावित मरीजों का अनिवार्य रूप से टीबी की जांच शुरू की जायेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आरसीएच पदाधिकारी सह प्रभारी सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती प्रत्येक मरीजों से टीबी के लक्षणों के बारे में भी पूछा जायेगा तथा उन लक्षणों के आधार पर संभावित मरीजों की टीबी की जांच की जायेगी. इसका उद्देश्य है कि टीबी के संकेत देने वाले किसी भी लक्षण की पहचान करना व ससमय उस मरीज को पर्याप्त इलाज की सुविधा प्रदान करना है. इस संबंध में पत्र जारी कर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है