संवाददाता, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर के 10वीं व 12वीं के सभी छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा में सफल हुए. 10वीं की परीक्षा में 99.40 प्रतिशत अंक के साथ आर्यन स्कूल टॉपर रहे. आर्यन ने इंग्लिश में 98 अंक, हिंदी में 99 अंक, एचसीजी में 100 अंक, मैथ्स में 100 अंक, कंप्यूटर में 100 अंक हासिल किया है. वहीं, 12वीं विज्ञान में शृंगारी गारी शर्मा 92.75 प्रतिशत, वाणिज्य में 91 प्रतिशत के साथ लिपिका मुंदड़ा व मानविकी में 94.25 फीसदी अंक के साथ ग्रीष्मा जोस स्कूल टॉपर हुए. दसवीं की परीक्षा में 254 परीक्षार्थी एवं 12वीं में 86 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें विज्ञान में 49 परीक्षार्थी, वाणिज्य में 14 परीक्षार्थी एवं मानविकी में 23 परीक्षार्थी थे. ———– क्या कहते हैं प्रिंसिपल दसवीं व 12वीं का सौ फीसदी रिजल्ट हुआ है. छात्रों को बेहतर अंक हासिल हुआ है. दसवीं में आर्यन, मानविकी में ग्रीष्मा जोस, विज्ञान में श्रृंगारी शर्मा व वाणिज्य में लिपिका अव्वल हुई है. मेहनत व लगन के साथ छात्रों ने रिजल्ट हासिल किया है. शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा है. सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. – फादर अब्राहम प्रिंसिपल, संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर ———– नाम प्रतिशत आर्यन 99.40 अनिमेष कुमार झा 98.40 प्रियम कुमार 98.40 अभिज्ञान झुनझुनवाला 98.00 वैष्णवी श्री 98.00 शिवम कुमार भैया 97.80 स्पर्श राज 97.80 कौशल अग्रवाल 97.60 अदिति मिश्रा 97.40 एम डी अफन 97.40 अनमोल आर्या 96.80 शिवा विनायक 96.80 अनुष्का 96.80 विनीत कुमार झा 96.80 हर्षित आर्यन 96.60 अक्षत अर्नव 96.40 प्रत्युष कुमार मिश्रा 96.00 रिषिका आर्या 96.00 शान मालवीय 96.00 प्रखर शांडिल्य 96.00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है