Loading election data...

आग लगने से हजारों का नुकसान, घर में रखे खाद्यान्न, कपड़े व अन्य सामान जलकर राख

देवघर के देवीपुर स्थित भूलिया मारनी गांव में शुक्रवार को ग्राम प्रधान के घर में आग लग गयी, जिसमें हजारों रूपये की कीमत के घरेलू सामान जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 7:53 PM

देवीपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत भुलिया मारनी गांव में शुक्रवार की सुबह अचानक ग्राम प्रधान वरुण राय के घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से हजारों रुपये की कीमत का घरेलू सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में आग की लपटों ने घर में रखे घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से घर में रखे धान, चावल, सरसों, गेहूं, घऱ की खिड़की, कपड़े, पुआल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से आग बुझाने का काफी प्रयास किया. वहीं इस बीच किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड वालों को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही अग्निशमन की भी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया. गृहस्वामी का दावा है कि आग से हजारों रुपये का उसको नुकसान हुआ है. वहीं आग की लपटें ने आसपास के घरों को नुकसान पहुंचाया है. जानकारी हो कि आग की चपेट में आने से ग्राम प्रधान के भाई नवल राय, राजेंद्र राय व चंद्रमौलेश्वर राय का भी सामान जला गया है. आग लगने की घटना की सूचना देवीपुर सीओ को भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version