देवघर : मानक के अनुसार पीसीसी पथ की ढलाई नहीं करने का आरोप, विभागीय जांच शुरू
देवघर के कार्यपालक अभियंता दिवाकर चौधरी ने कहा कि पीसीसी पथ की ढलाई छह इंच करनी है. सड़क की थिकनेस में कोई समझौता नहीं है. शिकायत पर जेइ को जांच करने का निर्देश दिया गया है.
मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत स्थित तेलिया नवाडीह गांव में एनआरइपी से निर्माणाधीन पीसीसी पथ की ढलाई मानक के अनुसार नहीं करने की शिकायत पर विभागीय जांच शुरू हो गयी है. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता ने जेइ को जांच का निर्देश दिया है. पूर्व मुखिया अमर पासवान ने कार्यपालक अभियंता से शिकायत करते हुए कहा है कि पीसीसी पथ की ढलाई छह इंच करनी थी, लेकिन कई जगह पर चार से पांच इंच ही ढलाई कर खानापूर्ति की जा रही है. पूर्व मुखिया ने मटेरियल भी गुणवत्ता के अनुसार इस्तेमाल नहीं करने का आरोप लगाया है. इस शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने जेइ को स्थल पर उपस्थित होकर काम कराने का निर्देश दिया है.
देवघर के कार्यपालक अभियंता दिवाकर चौधरी ने कहा कि पीसीसी पथ की ढलाई छह इंच करनी है. सड़क की थिकनेस में कोई समझौता नहीं है. शिकायत पर जेइ को जांच करने का निर्देश दिया गया है. अगर ढलाई छह इंच से काम पायी गयी, तो पीसीसी पथ की लंबाई ठेकेदार को बढ़ानी होगी, तभी एमबी निर्धारित फंड के अनुसार बुक कर भुगतान किया जायेगा.