देवघर : जविप्र दुकान की महिला संचालक के साथ मारपीट व छेड़खानी का आरोप, आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

देवघर नगर थाने की पुलिस ने नौ दिसंबर को चोरी हुई बाइक के साथ एक अप्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त चोरी हुई बाइक पुलिस ने बरामद की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 11:02 AM

देवघर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित सरकारी जनवितरण प्रणाली दुकान की महिला संचालक के साथ मारपीट, छेड़खानी व दुकान से सामान छिनतई की घटना हुई है. मारपीट की घटना में महिला घायल हो गयी. इस संबंध में पीड़िता ने थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी सुरेश चंद्र दास, मुकेश दास, संजय दास, मुन्ना दास, प्रदीप दास, संदीप दास, गीता देवी, प्रिंस दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में जिक्र है कि वह जविप्र दुकान चलाती है तथा दुकान बंद कर अपने घर खाना खाने जा रही थी. इसी क्रम में दुकान के पास उक्त सभी आरोपी मिलकर आये और गाली-गलौज करते हुए दुकान खाली करने की बात कहने लगे. इसका विरोध महिला ने की, तो आरोपियों ने रड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद महिला के कपड़े फाड़ कर छेड़खानी करने लगे. साथ ही दुकान में रखा एक बोरा चावल व गेंहू छीन लिये. हो हल्ला करने पर लोगों को आते देख सभी आरोपी फरार हो गये.

बाइक चोरी में अप्राथमिक आरोपित को जेल

देवघर नगर थाने की पुलिस ने नौ दिसंबर को चोरी हुई बाइक के साथ एक अप्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त चोरी हुई बाइक पुलिस ने बरामद की और मामले में अप्राथमिक आरोपित कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लाया. गिरफ्तार आरोपित सुरेश को पुलिस ने मेडिकल जांच के पश्चात कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित सुरेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: देवघर : नाबालिग की पिटाई में करौं थानेदार व एएसआइ निलंबित, पुष्पेश्वर नये प्रभारी

Next Article

Exit mobile version