देवघर : महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

देवघर साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार को अलग- अलग थानों की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में सात युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, सभी युवकों के पास से जब्त मोबाइल की जांच करने पर साइबर क्राइम के साक्ष्य मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2023 3:09 AM
an image

देवघर : पथरड्डा ओपी क्षेत्र के एक गांव की 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि विरोध करने पर तीन युवकों ने मिल कर महिला को पीट दिया, जिससे महिला घायल हो गयी. हो हल्ला सुन कर उक्त महिला की सास वहां पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. प्राथमिकी में गांव के जीतन पंडित, दिलीप यादव, संतोष यादव व इंद्रजीत यादव को आरोपी बनाया है. पीड़िता ने जीतन व दिलीप पर दुष्कर्म का प्रयास करने व अन्य आरोपी पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.

सात साइबर आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

देवघर साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार को अलग- अलग थानों की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में सात युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, सभी युवकों के पास से जब्त मोबाइल की जांच करने पर साइबर क्राइम के साक्ष्य मिले हैं. इस आधार पर साइबर थाना में सभी युवकों से बारी- बारी से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सातों युवक को अलग- अलग ठिकाने पर बैठकर साइबर क्राइम करते पकड़ा गया है. लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर सभी को पकड़ गया है. वहीं तीन-चार युवकों के फरार हाेने की भी सूचना है. फरार हुए युवकों के बारे में भी पुलिस को पूरी जानकारी मिल गयी है. इस आधार पर पुलिस उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस इन युवाओं के बारे में जानकारी जुटाने लगी.

Also Read: देवघर : नये साल में शुरू होगा क्यू कॉम्पलेक्स फेज-2 का काम, सावन तक बन जायेगी ऊपरी मंजिल

Exit mobile version