किशोरी का अपहरण कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
मधुपुर के एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर भाग ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलस को सौंप दिया. नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण करने का केस दर्ज कराया है. आरोपी को जेल भेज दिया है.
मधुपुर . थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी का अपहरण कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. युवक उस्मान अंसारी देवीपुर थाना क्षेत्र के रहबाद गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों ने युवक की बाइक ( जेएच 15 एक्स 1435 ) को मधुपुर पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि रहबाद गांव का उस्मान अंसारी अपने दोस्त के साथ बाइक से उसके घर के सामने आकर रुका और मोबाइल से फोन कर नाबालिग बेटी को घर से बाहर बुलाया. बताया कि आरोपी देवीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और शादी का झांसा देकर उसकी बेटी को घर से भागने का प्रयास किया. आरोपी ने उसे बहला -फुसलाकर भागने के लिए राजी किया. कहा कि उसकी बेटी को बाइक के बीच में बैठाकर युवक भागने लगा. इस बीच ग्रामीणों की नजर पड़ी और हो-हल्ला कर पीछा किया. बताया कि उस्मान नाबालिक और अपनी बाइक को छोड़कर भागने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने चारों तरफ से उसे घेर कर उस्मान को पकड़ लिया. उस्मान का साथी मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आरोपित उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है