भाजपा नेता से दुर्व्यवहार का आरोप, कार्रवाई की मांग
सारठ प्रखंड के अलावे देवघर और जामताड़ा जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने बैठक कर भाजपा नेता के साथ दुर्व्यवहार की निंदा की.
सारठ बाजार. रविवार को अठगवां कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का सारठ डाकबंगला में बैठक किया. बैठक में सारठ प्रखंड के अलावे देवघर और जमाताड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे ब्राह्मणों ने बैठक में भाग लिया. बैठक में भाजपा नेता संतोष तिवारी ने आरोप लगाया कि, शनिवार को हुई जिला कार्यसमिति की हुई बैठक में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. कहा कि, वह भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने गये थे, जहां पर जिला महामंत्री अधीर भैया, अशोक सिंह समेत अन्य कुछ लोगों को उकसा कर उन्हें धक्का देते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया गया. वहीं, रघुनाथ दुबे ने भाजपा नेता के साथ हुई घटना की निंदा की. प्रदेश स्तर के वरीय अधिकारियों से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में जामताड़ा से त्रिपुरारी दुबे, संजय दुबे, राजकुमार तिवारी, देवघर से जय कुमार मिश्रा, बालमुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, सारठ से परेश तिवारी मुकेश मिश्रा, नेपाल तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी, सौरभ तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है