देवघर : दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, पति समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी
अबकारी विभाग के अधिकारी मनोज सिंह ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर दो लोगों दयानंद मांझी और बिक्रम कुमार यादव को 25 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा है.
देवघर के बुढ़ई थाना क्षेत्र के समुइया खातुन की दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक के पिता गिरिडीह निवासी इद्रीश मियां के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में जिक्र है कि उसकी बेटी का निकाह 12 साल पहले सद्दाम अंसारी से हुआ था. उसके तीन बच्चे हैं. आरोप लगाया कि समुइया के पति सहित सास, ससुर व देवर दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन पहले ही एक लाख रुपये मोटर साइकिल खरीदने के लिए दिया था. उसके बाद कुछ दिन पहले बेटी ने फोन कर बताया कि घर बना रहे हैं मदद के लिए बेटी के बात पर फिर 50 हजार दिये. उसके बाद एक लाख रुपये फिर मांग कर लाने को कहा. बेटी ने फोन कर बताया अगर पैसा नहीं दिये, तो ये लोग जान से मार देंगे. इसके बाद बुढ़ैई में रह रहे मेरे एक पहचान वाले ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी को मार दिया है. जब वे आये, तो देखा कि बेटी अचेत अवस्था में पड़ी है. घटना में पति के अलावा सास समीना बीबी, ससुर रफिक अंसारी व देवर असलम अंसारी व बबलू अंसारी को आरोपित बनाया है.
25 लीटर देसी शराब के साथ दो पकड़ाये
अबकारी विभाग के अधिकारी मनोज सिंह ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर दो लोगों दयानंद मांझी और बिक्रम कुमार यादव को 25 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा है. जानकारी हो कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा से लेकर बुढ़वाकुरा, घोरमारा, चंदनाठाढ़ी मोड़ तक कई किराना दुकानों समेत होटल व ढाबा में इन दिनों धड़ल्ले से विदेशी व देसी शराब बेची जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Also Read: देवघर : दो दिनों में यातायात पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक वसूला जुर्माना