दो साल में तेजी से बना देवघर में अंबेडकर आवास, 93 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा, राज्य में पहले स्थान पर

झारखंड सरकार द्वारा संचालित भीमराव आंबेडकर आवास योजना काम देवघर में 93 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. जिले में अब तक स्वीकृत 1019 में से 948 आवास का काम पूरा कर लिया गया है. इस मामले में जिला पहले स्थान पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 11:37 AM

Jharkhand News, Deoghar News देवघर : राज्य सरकार द्वारा संचालित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास गरीबों को आवंटित करने में देवघर जिला राज्य में पहले स्थान पर पहुंच गया है. दो वर्ष के दौरान देवघर में आंबेडकर आवास योजना के निर्माण कार्यों में काफी तेजी आयी है. पूरे जिले में स्वीकृति के मुकाबले 93 फीसदी आवास का काम पूरा कर लिया गया है.

जिले में अब तक स्वीकृत 1019 आंबेडकर आवास में 948 आवास का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें 798 लाभुकों को तीसरे किस्त की राशि भुगतान भी कर दी गयी है. मात्र 71 आवास का काम पेंडिंग रह गया है. कोरोना संक्रमण के बावजूद भी विकास कार्यों को गति मिलती गयी और वित्तीय वर्ष 2021-22 में तेजी से 32 फीसदी आवास का काम पूरा किया गया है.

मार्च तक जिले में दिये गये लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है, ताकि 100 फ़ीसदी आंबेडकर आवास का काम पूरा होने के बाद अगले वित्तीय वर्ष में नया लक्ष्य देवघर को अधिक मिल सके. आंबेडकर आवास योजना गरीब, असहाय तथा विधवा को आवंटित करने का प्रावधान है.

किस प्रखंड में कितने आवास कार्य हुए पूरे

देवघर 73

देवीपुर 111

करौं 69

मधुपुर 75

मार्गोमुंडा 78

मोहनपुर 140

पालोजोरी 145

सारवां 100

सोनारायठाढ़ी 48

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version