शव लेकर जा रही एंबुलेंस पेड़ से टकरायी, बाल-बाल बचे वाहन में सवार परिजन
सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग पर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसके कारण वाहन के अंदर परिजन फंस गये बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला. दुमका के घघरा निवासी एंबुलेंस से अपने मृत पिता के शव को रांची से घर ले जा रहे थे.
सारठ बाजार, सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग एनएच-114ए पर डुमरिया गांव के समीप गुरुवार कि सुबह एबुलेंस सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसके अंदर सवार लोग वाहन के अंदर फंस गये. हालांकि दुर्घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. लोगों को मामूली चोटें आयीं हैं. घटना के संबंध में दुमका जिला क्षेत्र के घघरा गांव निवासी सुमित पंडित ने बताया कि अपने पिता अंकलेश्वर पंडित जो बीते कई दिनों से बीमारी थे उनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था. इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी और बुधवार देर शाम को उनके शव को एंबुलेंस से अपने पैतृक आवास घघरा ले जा जा रहे थे. इसी बीच एनएच-114 ए पर डुमरिया गांव के समीप चालक को झपकी आ गयी और सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा कर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त ही गयी. पेड़ से टकराने के बाद एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी एक स्कूल बस से भी टकरा गयी. घटना के बाद चालक एंबुलेंस छोड़कर भाग गया. वहीं जोरदार आवाज सुनकर गांव के ग्रामीण जमा हो नये और वाहन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. परिजनों ने दूसरी एंबुलेंस बुलायी और शव के साथ दुमका के लिए निकल गये. इधर घटना कि जानकारी मिलते ही पथरड्डा ओपी पुलिस मौके पर सदल बल पहुंची और एंबुलेंस को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है