22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के शताब्दी वर्ष में सर्वश्रेष्ठ होगा भारत, आरके मिशन विद्यापीठ के समारोह में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा. उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तीन उद्देश्य बताएं. कहा कि आरके मिशन के विद्यार्थियों ने देश निर्माण में बड़ा योगदान दिया.

Jharkhand News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार चार फरवरी, 2023 को रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव सिर्फ उत्सव मनाने और गौरव गान का नहीं है. सभी मिलकर संकल्प लें कि देश को शीर्ष पर पहुंचायेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के तीन उद्देश्य हैं. पहला आजादी में योगदान देने वालों को नयी पीढ़ी जानें, दूसरा यह बताना कि कभी हमारा देश एक सूई नहीं बनाता था, आज हम चंद्रमा पर जा रहे हैं. तीसरा उद्देश्य यह कि जब हमारा देश आजादी का शताब्दी समारोह मना रहा होगा, तब हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होंगे.

मातृभाषा का ज्ञान जरूरी

छात्रों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नयी शिक्षा नीति स्वामी विवेकानंद के उद्देश्य से प्रेरित है. इसमें भाषा, संस्कृति को प्राथमिकता दी गयी है. दुनिया की भाषा सीखने में कोई बुराई नहीं, किंतु मातृभाषा का ज्ञान जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी जी के बताये रास्ते पर चलने की अपील की. गृह मंत्री ने कहा कि कोई संस्था जब समाज के लिए चलती है, तभी निश्चित होता है कि उसके प्रेरक राष्ट्र के प्रति चिंतन कर रहे हैं. समाज के लिए नहीं सोचने वाली संस्था 100 साल तक क्रियाशील नहीं रह सकती. इस विद्यालय ने 1922 से 2022 तक का सफर अच्छे से किया, यह यहां के सन्यासियों, तपस्वियों के समर्पण का फल है. 100 वर्षों से यह संस्था सिर्फ शिक्षा नहीं दे रही, बल्कि विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण भी कर रही है.

आरके मिशन के विद्यार्थियों ने देश निर्माण में बड़ा योगदान दिया

उन्होंने कहा कि 12 वर्षों से सामाजिक जीवन से जुड़ा हूं. अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों व आरके मिशन के विद्यार्थियों के साथ संवाद का अवसर मिला है. दोनों में बहुत फर्क पाया हूं. श्री शाह ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस जी के उपदेशों का स्वामी विवेकानंद ने पूरे जग में प्रचार-प्रसार किया. सनातन धर्म के कल्याण के विचार को स्वामी जी ने दिग-दिगंत तक पहुंचाया. आरके मिशन भी आज स्वामी जी के उसी उद्देश्य को चरितार्थ करने में जुटा है. आजादी के कालखंड में आरके मिशन से निकले विद्यार्थियों ने भारत निर्माण में बड़ा योगदान दिया है, इसमें संशय नहीं. इस विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित संत बिनोवा भावे व अन्य महापुरुष भी पहुंचे हैं. उसी तपोभूमि में आज आने का अवसर पाकर मैं भी धन्य हुआ. आरके मिशन के सन्यासियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी सौ वर्षों तक राष्ट्रनिर्माण में यह विद्यालय लगा रहे और विद्यार्थियों में तेज, शील व संस्कार भरता रहे. यही उनकी अपेक्षा है.

Also Read: विजय संकल्प रैली: देवघर में अमित शाह ने भरी हुंकार, 2024 में कमल खिलाने की अपील, हेमंत सोरेन सरकार पर ऐसे बरसे

परिश्रम का कोई विकल्प नहीं

बच्चों से गृहमंत्री ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. इसके बिना सफलता अधूरी रह जायेगी. साथ ही सफलता के लिए ईश्वर का आशीर्वाद भी जरूरी है. ईश्वर का आशीर्वाद तभी मिल पायेगा, जब आप समाज व राष्ट्र के प्रति सोचेंगे. संबोधन से पहले उन्हाेंने श्री रामकृष्ण देव, मां शारदा व स्वामी विवेकानंद को अर्घ्य प्रदान किया. कार्यक्रम के मंच पर स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ, फल से भरा पात्र, शताब्दी वर्ष का स्मृति चिह्न व बाबा बैद्यनाथ का प्रतीक देकर सम्मानित किया. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम संचालन रामसेवक गुंजन ने किया व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें