देवघर में गरजे अमित शाह, कहा- हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बाबा नगरी देवघर से सटे जसीडीह स्थित इफको ग्राउंड से झारखंड की सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया.

By Mithilesh Jha | February 4, 2023 4:12 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बाबा नगरी देवघर से सटे जसीडीह स्थित इफको ग्राउंड से झारखंड की सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. श्री शाह ने षोडशोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक करने के बाद जसीडीह के इफको ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लिया. अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें यहां पढ़ें.

अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें

  1. हेमंत बाबू, संथाल परगना में आपने विकास का कोई काम नहीं किया. केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया. जनता अब आपको जान चुकी है. जनता आपसे हिसाब मांगती है. आदिवासी बेटियों की हत्या का जवाब आपसे मांगा जा रहा है.

  2. कोरोना में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति-प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया. अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाएंगे.

  3. झारखंड में जो लोग अभी सरकार में बैठे हैं, ये कोई विकास का काम नहीं करना चाहते. केवल वैगनों में भर कर रुपये आये, इतना भ्रष्टाचार करना चाहते हैं.

  4. झारखंड का यह क्षेत्र साइबर क्राइम का हब बन गया है. यहां बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाकर बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं. भारत सरकार ने साइबर क्राइम से लड़ने के लिए मदद देनी चाही, लेकिन हेमंत बाबू किसी पर आगे नहीं बढ़े.

  5. चुनाव आ रहे हैं. अब जनता खुद हिसाब कर देगी. झारखंड में आदिवासी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है और यहां सत्ता में बैठे लोग ‘वोट बैंक’ की राजनीति कर रहे हैं.

  6. वोट बैंक की लालच में झारखंड में घुसपैठियों को प्रश्रय दिया जा रहा है. ये घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं. यहां की बच्चियों पर अत्याचार कर रहे हैं. और हेमंत बाबू मुस्कुराते हुए यह सब देख रहे हैं. संताल परगना क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है.

  7. भारत में अगर कहीं सबसे भ्रष्ट सरकार है तो वो झारखंड में है. कोई मंत्री-मुख्यमंत्री बनता है, तो हाथ से करप्शन करता है. लेकिन, यहां तो ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया गया है.

  8. गरीबों और आदिवासियों के विकास का पैसा दिल्ली के दरबार में पहुंचाया जा रहा है. जनता सब जानती है. हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है.

  9. मोदी जी की सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है. आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं हैं. यह हर गरीब का सम्मान है. हर आदिवासी का सम्मान है.

  10. विश्व में सबसे पहले तरल नैनो यूरिया बनाकर इफको ने बहुत बड़ा काम किया है. देवघर की इस पवित्र भूमि पर बना ये कारखाना पूरे संथाल परगना का विकास सुनिश्चित करेगा.

Also Read: Amit Shah Rally In Deoghar LIVE: विजय संकल्प रैली में अमित शाह ने भरी हुंकार, 2024 में की कमल खिलाने की अपील

Exit mobile version