देवघर, संजीत मंडल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार फरवरी, 2023 को देवघर आयेंगे. देवघर पहुंच कर वे सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन करेंगे. उसके बाद संताल परगना को बड़ी सौगात देंगे. गृहमंत्री श्री साह जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे. गृहमंत्री के देवघर आगमन के कार्यक्रम की पुष्टि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्विट कर की है.
देवघर में करेंगे रात्रि विश्राम
गृह मंत्री विशेष विमान से दिन के लगभग 11 बजे देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. वहां से श्री शाह देवघर सर्किट हाउस में लंच करेंगे. दोपहर 1.30 से तीन बजे तक जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. 3.15 से 4.45 बजे तक गृहमंत्री आरके मिशन विद्यापीठ में रहेंगे, जहां वे आरके मिशन के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री चार फरवरी को देवघर में नाइट हॉल्ट भी कर सकते हैं.
Also Read: PHOTOS: सरायकेला के खतियानी जोहार यात्रा में CM हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, कहा- छीनकर लेंगे अधिकार
24 माह में बनकर तैयार होगा प्लांट
इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने जानकारी दी है कि शिलान्यास के 24 माह के अंदर नैनो फर्टिलाइजर प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा. प्लांट तैयार होने के तुरंत बाद इस क्षेत्र के 150-200 बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा. प्लांट के लिए इफको को 20 एकड़ जमीन मिल गयी है. यह खाद कारखाना देवघर ही नहीं पूरे संथाल परगना के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, किसानों के लिए यह बड़ी सौगात है. इस कारखाना के खुलने से इस इलाके में रोजगार के अवसर मिलेगा. कहा यह भी जा रहा है कि पॉलिटिकल दृष्टिकोण से गृहमंत्री श्री शाह का यह दौरा संथालपरगना के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.