Jharkhand: राजमहल में कमल खिलाने के लिए अमित शाह ने दिये 23 मंत्र, आदिवासी वोट बैंक को एकजुट करने पर जोर

राजमहल में कमल खिलाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने 23 मंत्र दिये. उन्होंने कहा कि आदिवासी वोटरों को एकजुट करने के लिए संगठन जड़ तक काम करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2023 9:33 AM

देवघर, अमरनाथ पोद्दार : राजमहल लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने देर शाम मैहर गार्डन में कोर कमेटी की बैठक में रणनीति बनायी. बैठक में राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी मंडल के अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रभारी व संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए. श्री शाह ने बताया कि राजमहल लोकसभा अंतर्गत पड़नेवाली कुल छह विधानसभा की अलग-अलग दो बैठकें पाकुड़ और साहिबगंज जिले में की जायेंगी. इस बैठक में गृहमंत्री खुद जल्द शामिल होने आयेंगे. यहां केवल संगठन की बैठक होगी, कोई जनसभा नहीं होगी.

हर बूथ, 50 यूथ का दिया मंत्र

इस बैठक में गृहमंत्री ने हर बूथ पर 50 यूथ को शामिल करते हुए 25 फरवरी तक बूथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही संगठनात्मक मंत्र दिये. इसमें मुख्य रूप से पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित जो प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं या हार चुके हैं, उन्हें संगठन में जोड़ना आदि शामिल है. भाजपा समर्थित प्रत्याशी से संगठन के लोग संपर्क कर पार्टी से वापस जोड़ेंगे. मंडल में मठ- मंदिरों के पुजारियों को भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी के कार्यों से अवगत कराने को कहा.

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों तक पहुंचायें

बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की 13 महत्वपूर्ण योजनाएं को अधिक से अधिक लोगों में पहुंचाना है. प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रमुख के साथ बैठक की जायेगी. शक्ति केंद्र के प्रभारी भी नियमित तौर पर बूथों में जाकर मीटिंग करेंगे. हर बूथ में पीएम की मन की बात अन्य लोगों को जोड़ते हुए सुनेंगे. कोई भी मंडल अध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारी अब एक दिन भी संगठन के कार्यों में गैप नहीं करेंगे. निचले स्तर तक संगठन से आम लोगों को जोड़ देना है. दिसंबर 2023 तक संगठन का काम पूर्ण कर लेना है. इस बीच गृह मंत्री ने कोर कमेटी की बैठक में बताया कि राजमहल को टारगेट करते हुए कार्यकर्ता जड़ तक काम करेंगे. डोर-टू-डोर लोगों के बीच जायें और भारत सरकार की ओर से दूसरे लोकसभा क्षेत्र में किये गये कार्य विकास कार्यों से अवगत करायें. उन्हें बतायें कि किस तरह से राजमहल लोकसभा विकास कार्य से वंचित हो गया है. इसकी तुलना गोड्डा लोकसभा सीट के विकास कार्यों से करायें, जहां भाजपा के सांसद चुन कर आये हैं.

राज्य की हेमंत सरकार की विफलता और वादाखिलाफी के बारे में लोगों को बतायें. राजमहल लोकसभा में कमल खिलाने के लिए इस इलाके के लोगों के हृदय में कमल खिलाना होगा. बैठक में भाजपा के विधायक विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, साहिबगंज जिला अध्यक्ष रामदास यादव, पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, गोड्डा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता समेत 31 मंडल अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद थे. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.

Also Read: Jharkhand News: विजय संकल्प महारैली के दौरान भाजपा ने हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना, जानें किसने क्या-कहा
आदिवासी वोट बैंक को एकजुट करने पर जोर

बैठक में अमित शाह ने कहा : आदिवासी वोटरों को एकजुट करने के लिए संगठन जड़ तक काम करेगी. सनातन धर्म को मानने वाले आदिवासी धर्मगुरु, मांझी – हाड़म समेत ग्राम प्रधान से संपर्क कर नियमित रूप से बैठक करेंगे. उन्हें भाजपा की विचारधारा से अवगत कराते हुए जोड़ने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version