फुट ओवरब्रिज के जाम पर रखी जा रही नजर
भादो महीने में स्पर्श पूजा के लिए भारी संख्या में कांवरिये पहुंच रहे हैं. कतारबद्ध तरीके से बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराने की व्यवस्था अपनायी जा रही है. वहीं कूपन लेकर आये कांवरियों को खास सुविधा मिल रही है. इसका मुख्य कारण फुट ओवरब्रिज पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा खास नजर रखी जा रही है.
संवाददाता, देवघर : भादो महीने में स्पर्श पूजा के लिए भारी संख्या में कांवरिये पहुंच रहे हैं. अधिक भीड़ होने के कारण कांवरियों को कभी काठ गेट चलाकर तो कभी कतारबद्ध तरीके से बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराने की व्यवस्था अपनायी जा रही है. वहीं कूपन लेकर आये कांवरियों को खास सुविधा मिल रही है. इसका मुख्य कारण टी जंक्शन पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा खास नजर रखी जा रही है. यहां पर दो तरफ से कैमरे लगाये गये हैं. जाम लगते ही वायरलेस पर तैनात पुलिस कर्मी से जाम होने के कारण के बारे में जानकारी ली जा रही है. इस कारण यहां अब जाम लगने की समस्या करीब- करीब समाप्त हो चुकी है. कूपन लेकर जलार्पण करने वाले कांवरिये 20 से 30 मिनट के अंदर बाबा की स्पर्श पूजा कर बाहर निकल रहे हैं. वहीं लगातार कतार का संचालन होने के कारण आम कतार में लगे कांवरियों का जलार्पण भी अब दो से ढ़ाई घंटे के अंदर हो रहा है. शुक्रवार को बाबा मंदिर में दो हजार के करीब कांवरियों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. इससे पहले शुक्रवार को बाबा मंदिर का पट तय समय सुबह चार बजे खोला गया. पट खुलने के साथ ही बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर कांचा जल पूजा के बाद दैनिक सरदारी पूजा संपन्न करायी गयी. वहीं आम कांवरियों के लिए साढ़े पांच बजे से पूजा कराने की व्यवस्था प्रारंभ की गयी. पट बंद होने तक करीब 50 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. वहीं कूपन लेने वाले कांवरियों की संख्या 1999 रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है