देवीपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह मोड़ पर बुधवार देर रात को अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत हो गयी
देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह मोड़ पर बुधवार देर रात को अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुपुर विस क्षेत्र व देवीपुर प्रखंड अंतर्गत दरंगा पंचायत के कोल्हड़िया गांव निवासी बास्की ठाकुर ( 72 वर्ष) के रूप में की गयी. बताया गया कि अज्ञात वाहन के धक्के के बाद वे घायल अवस्था में काशीडीह मोड़ पर अचेत अवस्था में गिरे थे. वहीं, सूचना पर देवीपुर थाना थाना प्रभारी संदीप कृष्ण दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव एवं सहयोगी के साथ मोड़ पर पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पोस्टमार्टम कर शव को मोर्चरी में जांचों उपरांत लावारिस समझकर रख दिया गया. विदित हो की मृतक के परिजन इधर-उधर खोजने में परेशान थे. सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि काशीडीह मोड़ पर 12 फरवरी मध्य रात को अज्ञात वाहन द्वारा बुजुर्ग को धक्का मार दिया गया था, जिसे पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल देवघर भेजा दिया गया. परिजनों द्वारा देवीपुर थाना से संपर्क करने पर पता चला कि बास्की ठाकुर का ही काशीडीह मोड़ पर अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मारा गया है. पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव ने परिजनों को अस्पताल से शव को दिलाने एवं मोक्ष वाहन से मृतक को उसके गांव भेजने में मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है