सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, तीन लोग हुए घायल
जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम रामेश्वर मुर्मू (60 वर्ष) है, जो बुढ़ैई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सिकटिया गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान तिलैया मोड़ के पास अज्ञात वाहन से धक्का लग गया. घटना में रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना बुढ़ैई थाने को दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और रामेश्वर को उठाकर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में रामेश्वर को भर्ती कर इलाज किया ही जा रहा था, इसी क्रम में बुधवार देर रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर की सूचना पर गुरुवार सुबह में बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. उधर अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में मटकिया गांव निवासी किशोर राय, टहलू दास व देवीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी मिंटू दास भी घायल हो गये. इन तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. ———————– जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटनाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है