अन्नूकांत दुबे ने मारवाड़ी महिला मंच व मारवाड़ी युवा मंच के साथ की बैठक
काली मंडा रोड स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में रविवार को भाजपा नेत्री अन्नूकांत दुबे ने मारवाड़ी महिला समिति व मारवाड़ी युवा मंच के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
प्रतिनिधि, मधुपुर:
काली मंडा रोड स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में रविवार को भाजपा नेत्री अन्नूकांत दुबे ने मारवाड़ी महिला समिति व मारवाड़ी युवा मंच के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि, किस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार देने का कार्य किया है. कहा कि इस बार का चुनाव मातृ शक्ति का चुनाव है. हमारे सांसद ने गोड्डा में विकास के नये आयाम को छुआ है. उनका प्रयास है कि जनजन को स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार मिले. मौके पर इस चुनाव में संबंधित आवश्यक सुझाव सभी से लिया गया. मौके पर मारवाड़ी महिला मंच की रीना खेरिया, शालिनी गुटगुटिया, रूपा गुटगुटिया, मीता गुटगुटिया, शकुन अग्रवाल, श्वेता गुटगुटिया, सरोज चमरिया, अनुषा डालमिया, सुमन मोदी, बबिता चांदावत, हेमलता चंडावत, रीना शर्मा, गायत्री टिबड़ेवाल, कविता अग्रवाल, पायल मोदी, त्रिपति पटेल, वही युवा मंच के अध्यक्ष अमित मोदी, सचिव तुषार डालमिया, कोषाध्यक्ष विवेक कलबलिया, सहर्ष डालमिया, आंचल डालमिया, यश डालमिया, ऋषभ डालमिया, चिराग अग्रवाल, अमन लच्छीरामका, अंकित डालमिया, प्रतीक डालमिया, विकास लच्छीरामका, आलोक डालमिया, कुणाल बथवाल, धीरज डालमिया, ओम मोहनका, रवि अग्रवाल, अभिषेक जालान, कृति देवी, रिया डालमिया, मौजूद थीं. बैठक में भाजपा की ओर से विधानसभा सह संयोजक भोला भाई पटेल, जिला महामंत्री पंकज भदौरिया, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, महामंत्री संतोष शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जयसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, हेमंत नारायण सिंह, डॉ. सुनीता दीक्षित, मालती सिन्हा, मनोज रवानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है